- Advertisement -
सोलन। बैंक से 15 लाख का लोन लेने के बाद ऑटो वर्कशाप न खोलने और लोन की किश्तें न अदा करने पर एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जसीसी बैंक एलटीडी ब्रांच अर्की के मैनेजर हरीश कुमार शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
शिकायत के अनुसार वर्ष 2013 में प्रेम चंद गांव चनारड़ी डाकघर भराड़ीघाट तहसील अर्की सोलन ने उक्त ब्रांच से 15 लाख रुपये का लोन चमाकड़ीपुल के पास ऑटो वर्कशाप खोलने के लिए लिया था। लेकिन, प्रेम चंद द्वारा न तो वहां पर वर्कशाप खोली और न ही लोन की किश्तों का भुगतान समय पर किया है। इस संदर्भ में पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
परवाणू पुलिस ने एक उद्वघोषित अपरोधी को करणपुर जिला पंचकुला हरियाणा से गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। बता दें कि वर्ष 2002 में पुलिस थाना परवाणू में इकबाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अभियुक्त द्वारा न्यायालय के आदेशों की पालना न करने से उसे उद्वघोषित अपराधी घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक सोलन द्वारा उद्वघोषित अपराधियों की तलाश के लिए जिला स्तर पर गठित की गई टीम ने उक्त अपराधी को पिछले कल करणपुर जिला पंचकुला से धर दबोचा।
- Advertisement -