-
Advertisement
#Mandi की इस पंचायत में मरे हुए व्यक्ति की लगा दी हाजिरी, फर्जी हस्ताक्षर भी किए
मंडी। हिमाचल प्रदेश में पंचायत चुनाव ( Panchayat Election)का बिजुल बज चुका है लेकिन उससे पहले बल्ह विकास खंड की समलौण पंचायत के प्रधान व सचिव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दोनों के खिलाफ कोर्ट ( Court)के आदेश के बाद बल्ह पुलिस व विजिलेंस ने धोखाधड़ी व सरकारी पैसे के गबन ( Fraud and embezzlement of government money)पर मामला दर्ज किया है। प्रधान जमना देवी व सचिव नरेंद्र कुमार पर आरोप है कि दोनों ने मिलीभगत कर मनरेगा में मरे हुए व्यक्ति की 14 दिन तक हाजिरी लगा उसके फर्जी हस्ताक्षर किए। अलग-अलग मस्टररोल में एक ही समय में एक ही व्यक्ति की हाजिरी लगाई गई। आरोप है कि सोलर लाइट्स में हेराफेरी की गई। युवक मंडल भवन निर्माण के नाम पर सामग्री तो खरीदी गई, लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें: #Panchayat_Election: Hamirpur में पंचायत प्रधान, जिला परिषद और BDC का आरक्षण रोस्टर जारी
स्थानीय निवासी जगदीश शर्मा ने पंचायत में हो रहे सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला उठाया था लेकिन किसी ने उनकी बात पर गौर नहीं किया। उन्होंने विकास खंड अधिकारी बल्ह से पंचायत में हो रहे विकास कार्यों की पूरी जानकारी जुटाई और डीसी मंडी व विजिलेंस कार्यालय को लिखित में अगवत करवाया, मगर कार्रवाई किसी ने नहीं की। विजिलेंस को प्रधान के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुमति नहीं मिली। लेकिन शिकायकर्ता जगदीश शर्मा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। और आरोप सही पाए जाने पर कोर्ट याचिका को स्वीकार करते हुए थाना प्रभारी बल्ह को प्रधान व सचिव के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश जारी किए थे। वहीं मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी लीव रिजर्व मंडी अनिल पटियाल ने बताया कि समलौण पंचायत की प्रधान व सचिव के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। दोनों से जल्द पूछताछ की जायेगी।