- Advertisement -
फतेहपुर (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा ( Distt kangra) स्थित फतेहपुर थाना के तहत एक शराब ठेके के सेल्समैन( Salesmen)की गोली लगने से मौत का मामला सामने आया है। डीएसपी ओंकार चंद का कहना है कि शुरूआती तौर पर ये आत्महत्या ( Suicide) का मामला दिखता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भिजवा दिया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मृतक 33 वर्षीय राकेश कुमार टकोली घिर्था पंचायत के सरेला गांव का रहने वाला था। राकेश कुमार बीते तीन साल से शराब के ठेके पर सेल्समैन के तौर पर काम करता था । उसी का चचेरा भाई ठेके का मालिक है।
- Advertisement -