- Advertisement -
मनीमाजरा। दहेज के लालची आज भी कम नहीं हुए हैं बस लोगों का मांगने का तरीका बदल गया है। चंडीगढ़ के मनीमाजरा (Manimajra) में पुलिस ने एक व्यक्ति और उसके परिवार के खिलाफ दहेज (dowry) मांगने का मामला दर्ज किया है। ये परिवार शादी के बाद नहीं बल्कि शादी से पहले ही दहेज को लेकर लड़की औऱ उसके परिवार को परेशान कर रहा था। जानकारी के अनुसार लड़की का परिवार मनीमाजरा में रहता है। एक बिचौलिए ने मोरिंडा में रहने वाले एक लड़के के बारे में जानकारी दी। बातचीत के बाद दोनों परिवार शादी करने के लिए राजी हो गए।
लड़की के पिता ने एक निजी होटल में रिंग सेरेमनी करवाई। इस दौरान परिवार वालों ने युवक को एसी के अलावा सोना, सामान व कपड़े इत्यादि दिए। रिंग सेरेमनी (Ring ceremony) के बाद युवक के पिता और परिवार के अन्य सदस्य बार-बार लड़की के परिवार से दहेज की मांग करने लगे। पहले तो परिवार वालों ने इतनी गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन उन्होंने दहेज के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।
लड़की के परिवार वालों ने मोबाइल पर रिकॉर्डिंग (Recording) कर ली जिसमें युवक के पिता हरजिंदर सिंह, युवक भवन प्रीत उसकी मां बलजीत कौर और बहन दहेज मांग रहे थे। वे 15 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। इसके बाद थाने में शिकायत की गई। पुलिस ने जांच के बाद युवक भवन प्रीत, पिता हरजिंदर सिंह, मां बलजीत कौर व बहन जसप्रीत कौर के खिलाफ दहेज मांगने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
- Advertisement -