- Advertisement -
नूरपुर। निजी स्कूल से छह बच्चों को निकालने का मामला डीसी कांगड़ा (DC Kangra) संदीप कुमार के पास पहुंच गया है। निकाले गए बच्चों के अभिभावक उसी स्कूल में चालक के पद पर कार्यरत हैं। बच्चों के अभिभावकों ने इस बावत डीसी कांगड़ा संदीप कुमार को शिकायत (Complaint) सौंपी है। मामला डीएवी स्कूल (DAV School) बाघनी (नूरपुर) का है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल ने उनके बच्चों को बिना कारण से निकाल दिया है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल ने इससे पहले बच्चों का रिपोर्ट कार्ड देने से भी मना कर दिया था। एसडीएम नूरपुर के हस्तक्षेप के बाद ही स्कूल ने बच्चों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया था।
शिकायत में अभिभावक संजीव कुमार, संजू, बलकार सिंह, चमन लाल, सुभाष चंद ने बताया कि उनके बच्चे स्कूल में पहली और दूसरी कक्षा में पढ़ते हैं। स्कूल में जिस समय बच्चों की एडमिशन (Admission) की गई थी, तो बच्चों की फीस 120 रुपए निर्धारित की गई थी। जबकि स्कूल प्रशासन ने बाद में दूसरे सेशन में फीस को बढ़ाकर 1060 रुपए कर दिया। अक्तूबर 2018 तक हम सभी अभिभावकों ने बच्चों की फीस 1060 रुपए के हिसाब से दे दी, लेकिन उसके बाद स्कूल के प्रधानाचार्य ने फीस लेने से मना कर दिया।
अब प्रधानाचार्य (Principal) अक्तूबर 2018 से मार्च 2019 तक 2380 रुपए के हिसाब से फीस जमा करवाने को कह रहे हैं। हालांकि अभिभावकों का कहना है कि वह फीस देने को तो तैयार हैं, लेकिन प्रधानाचार्य इसके बाद भी बच्चों को स्कूल में रखने को तैयार नहीं हैं। उधर, डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने कहा कि मामले को शीघ्र निपटाया जाएगा।
- Advertisement -