- Advertisement -
जोगिंद्रनगर। फर्जी लोन के बाद चेक लेकर किसान को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। जोगिंद्रनगर उपमंडल में लांघा समौली गांव निवासी रेलू राम ने इस संदर्भ में जोगिंद्रनगर थाना में शिकायत भी दर्ज करवाई है। रेलू राम का कहना है कि जिसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है वह अब उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहा है। रेलू राम के अनुसार जोगिंद्रनगर की एक सोसायटी ने आरडी और एफडी के बदले लोन देने का प्रपोजल दिया। उसने 50 हजार के लोन के लिए सोसायटी के संचालक को 6 ब्लैंक चैक दिए। रेलू राम को लोन तो नहीं मिला, लेकिन सोसायटी के संचालक ने उन चैक को बैंक में लगाकर बाउंस करवा दिया और उसे लीगल नोटिस भेज दिया।
- Advertisement -