Home»Latest News • मंडी» सउदी में फंसे 10 युवकों के परिजन चिंतित, सरकार ने भी पीछे हटाए कदम
सउदी में फंसे 10 युवकों के परिजन चिंतित, सरकार ने भी पीछे हटाए कदम
Update: Monday, December 24, 2018 @ 6:36 PM
- Advertisement -
सुंदरनगर। सउदी अरब में काम करने की चाह में गए यह 10 हिमाचली युवकों में से 7 जेल व 3 सउदी मालिक के पास एक महीने से बुरी तरह फंसे हुए हैं। लेकिन, उन के वतन वापसी के लिए सरकार भी पीछे हटती दिख रही है। क्योंकि एक महीने से जयादा समय गुजर जाने के बाद भी सभी युवक सउदी में बंधक बने हुए है। सभी युवक स्वदेश लौटना चाहते हैं, लेकिन इनके सामने कोई रास्ता नहीं दिख रहा है। वहीं, इस मामले में मंडी जिला से 3 व पंजाब से संबंध रखने वाले एक युवक की घर वापसी हो चुकी है।
इन युवकों की रिहाई को लेकर सोमवार को इनके परिजनों ने मीडिया के माध्यम से सरकार से फिर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी सांझा करने हुए बंधक देवेंद्र की पत्नी निर्मला देवी ने कहा कि उनके पति व अन्य बंधक 5 महीने पहले सउदी अरब में अजिविका कमाने के लिए गए थे और सउदी अरब जाते समय उन्हें 8 घंटे की ड्यूटी बताई गई थी। लेकिन 3 महीने पूरे होने के बाद ना ही उनका आगे का वीजा बनाया गया और ना ही उनकी सैलनी समय पर दी गई। निर्मला देवी ने कहा कि जैसे.जैसे समय बीत रहा है तो सउदी अरब में फंसे हुए इन युवकों से संपर्क करने में भी परेशानी आनी शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि वहां युवक बीमार हैं और उनकी दवाइयां भी खत्म होने पर उन्हें नहीं दी जा रहीं हैं। निर्मला देवी व अन्य परिजनों ने कहा कि यह सब वापस भारत आना चाहते हैं, लेकिन इनके मालिक उनके पासपोर्ट भी नहीं दे रहा है। निर्मला देवी व अन्य परिजनों ने सउदी अरब में बचे हुए 10 युवकों और उनके परिवार की परेशानी को ध्यान में जल्द से जल्द वतन वापसी की प्रदेश व केंद्र सरकार से गुहार लगाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट