-
Advertisement
सब्जी मंडी डडौर में चोरों ने गल्ले से उड़ाए लाखों, एक सप्ताह में दूसरी बार हुई चोरी
मंडी। जिला के नेरचौक कस्बे में एक सप्ताह में दो बार सेंधमारी की घटनाएं सामने आई हैं। जहां 24 जुलाई को नेरचौक के महाकाल मंदिर से चोर गल्ला ले उड़े थे, वहीं गुरुवार रात को चोरों ने सब्जी मंडी डडौर (Sabji mandi Dadaur) से लाखों की चोरी की है। मिली जानकारी के अनुसार डडौर सब्जी मंडी में मालिक अपनी दुकानों से रात लगभग 10 बजे अपने घरों को चले गए। जिसके बाद रात को लगभग डेढ़ बजे चोरों ने सब्जी मंडी डडौर में दुकानों के अंदर घुस कर लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिए। डडौर सब्जी मंडी में केएस फ्रूट कंपनी के मालिक ने बताया कि वे रात को सब कुछ बंद करके अपने घर चले गए जबकि दुकान का कैश उन्होंने दुकान में रखा था। यहां पर रात को मंडी खुली रहती है व यहां पर एक दो व्यक्ति भी रात को यहीं पर रहते हैं।
यह भी पढ़ें: Sundernagar: औकल में चोरी करते दो धरे, ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने दबोचे चोर
सीसीटीवी (Cctv) में साफ दिखाई दे रहा है कि एक चोर सब्जी मंडी में आता है। यहां पर कुछ गल्लों को खंगालता है, जहां उसे कुछ नहीं मिलता। इसके बाद चोर पास में सोए व्यक्ति के पास जाकर उसके सिरहाने के नीचे अलमारी की चाबियां ढूंढता है। यहां पर कुछ न मिलने के बाद चोर आगे बड़ी अलमारी की तरफ बढ़ता है जहां से वह केएस फ्रूट कंपनी के गल्ले का तोड़कर पांच लाख से ज्यादा की नगदी व सब्जियों के वाउचर लेकर फरार हो जाता है। इस चोरी की वारदात की शिकायत (Complaint) प्रभावितों ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर पूरी छानबीन की। इसके साथ ही डडौर मंडी में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल कर चोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…