- Advertisement -
जोगिंद्रनगर। लडभड़ोल तहसील की बाग पंचायत के तनसाल गांव में एक महिला से छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला दर्ज हुआ है। जोगिंद्रनगर पुलिस थाना में दर्ज हुए मामले में पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है और शिकायतकर्ता महिला का कल अदालत में बयान दर्ज करवाया जाएगा।
आरोप है कि 20 जनवरी को महिला घास काट रही थी कि उसी गांव के निवासी एक अधेड़ उम्र के आरोपी ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी तथा इसे घसीटने लगा। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि किसी को बताने की सूरत में महिला को जान से मारने की भी धमकी आरोपी ने दी। मंडी के एसपी ने पुष्टि करते हुए बताया कि लडभड़ोल पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी एवं अन्वेषण अधिकारी मंगत राम मामले की जांच कर रहे हैं।
- Advertisement -