- Advertisement -
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Ajam Khan) पर चुनाव आचार संहिता का एक और केस दर्ज हो गया है। आजम खान रामपुर से सपा के उम्मीदवार हैं। उन पर चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है।
रामपुर की सीओ सलोनी अग्रवाल ने बताया कि आजम खान ने शाहबाद (Shahbad) में एक रैली के दौरान ऐसा बयान दिया था, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन (Violation of model code) हुआ। इसके बाद उनके साथ दो अन्य पर भी केस दर्ज (Case registered) हुआ है। आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब आजम खान के ऊपर आचार संहिता मामले में केस दर्ज किया गया हो।
- Advertisement -