- Advertisement -
मिर्जापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के सिऊर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कुछ दिन पहले मिड-डे मील (Mid-day meal) में छात्रों को रोटी-नमक खिलाने का मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत पर वीडियो बनाने वाले पत्रकार (journalist) सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कूट रचित तरीके से वीडियो बनाकर वायरल करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज किया है।
खंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer) प्रेम शंकर राय ने पुलिस को दी शिकायत (complaint) में बताया कि सिऊर स्थित प्राथमिक विद्यालय पर कुछ दिन पहले ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाल ने षड्यंत्र कर एक पत्रकार की मदद से वीडियो बनवाकर वायरल करवाया है। इस बाबत सीडीओ और प्रभारी बीएसए प्रियंका निरंजन ने बताया कि यह कार्रवाई फोन के विवरणों व अन्य अभिलेखों की पड़ताल के बाद की गई है। प्रधान प्रतिनिधि ने जानबूझ कर सब्जी नहीं मंगवाई और मीडिया को बुलाकर वीडियो बनवा लिया। शासन के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -