Home » हिमाचल » Tipper Driver ने की शर्मनाक हरकत, हो सकती है 5 साल की Jail
Tipper Driver ने की शर्मनाक हरकत, हो सकती है 5 साल की Jail
Update: Friday, May 11, 2018 @ 12:15 PM
अंब (आशुतोष)।
उपमंडल अंब के स्तोथर गांव में एक टिप्पर ड्राइवर ने जानबूझकर सड़क के किनारे लगे “बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ” के बोर्ड को तोड़ दिया। बुधवार देर रात हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात टिप्पर ड्राइवर के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ डैमेज टू पब्लिक प्रापर्टी एक्ट 3 (1984),के तहत केस दर्ज किया है।

जहां पर बोर्ड लगा था, उसके सामने एक मिनरल वाटर की फैक्ट्री है, जिसके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह वारदात रिकॉर्ड हो गई। कैमरे में साफ़तौर पर दिख रहा है कि टिप्पर ड्राइवर ने जानबूझकर पिछली साइड से टक्कर मारकर बोर्ड को तोड़ा है। हालांकि टिप्पर का नंबर और ड्राइवर का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई नहीं दे रहा है।
डीएसपी अंब मनोज जमवाल ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात टिप्पर ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर इस कानून के एक्ट 3 के तहत कारवाई की जाती है। इसमें आरोपी को कम से कम 6 महीने से 5 साल तक की जेल की सजा हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जाता है।