- Advertisement -
मंडी। सराजघाटी के जंजैहली बाजार में नशे में टल्ली एक शराबी अचानक ‘बाहुबली’ हो गया। उसने 20 मिनट तक सरे बाजार हुड़दंग मचाया। यहां तक कि एक एएसआई ने जब उसे थाने ले जाने की कोशिश की तो उसने उसका गिरेबान ही पकड़ लिया। युवक के खिलाफ पुलिस ने धारा 186, 189 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाही शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिख रहा है कि संगलवाड़ निवासी 27 साल का मुरारी किस कदर बाजार में हुड़दंग मचा रहा है। जब जंजैहली थाने से एएसआई मोहन जोशी और ड्राइवर धर्म सिंह मौके पर पहुंचे तो मुरारी पुलिस की गाड़ी के आगे खड़ा हो गया। तब एएसआई ने उसे थाने ले जाने का प्रयास किया तो युवक ने उनका गिरेबान पकड़ लिया।पुलिस किसी तरह हुडदंगी युवक को थाने लेकर आई। मंडी के एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि युवक ने एएसआई की वर्दी नहीं फाड़ी है।
- Advertisement -