- Advertisement -
Haresement Case : कुल्लू। महिला शिक्षक की शिकायत पर शिक्षा विभाग के एक आलाधिकारी पर पुलिस ने प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है। महिला थाना कुल्लू ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है। एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में पीईटी पर लगी एक महिला शिक्षका ने आरोप लगाया है कि आलाधिकारी उसे वर्ष 2015 से प्रताड़ित कर रहा है और उसे कमरे और रेस्ट हाउस में मिलने के लिए बुला रहा है। महिला शिक्षका का आरोप है कि ड्यूटी के दौरान और ऑफ ड्यूटी के समय भी उसे फोन कर बार-बार मिलने के लिए बुला रहा है।
लेकिन, अब तंग आकर शिक्षिका ने महिला थाना कुल्लू में मामला दर्ज करवाया है। एएसपी कुल्लू एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 354 डी, 506 और 294 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जिस महिला शिक्षका ने प्रताड़ना का आरोप लगाया है, उस महिला शिक्षिका ने जाली प्रमाण पत्र पेश कर शिक्षा विभाग में नौकरी पाई है। शिक्षिका के प्रमाण पत्र की जब जांच शुरू की और सर्टिफिकेट जाली पाया गया है। उक्त आलाधिकारी का का कहना है कि महिला शिक्षका अपने बचाव के लिए अब उन पर प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा रही है। महिला शिक्षका का ओबीसी का प्रमाण पत्र जाली पाया गया है। एसडीएम गोहर ने महिला शिक्षका के प्रमाण पत्र को जाली करार दिया है, जिसके चलते विभाग की ओर से एसपी कुल्लू को शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी जा चुकी है।
यह भी पढ़ें : चलती बस से गिरी महिला, गंभीर घायल
- Advertisement -