- Advertisement -
Cashback on BHIM App: नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से देश Digitization की तरफ अग्रसर हुआ है। इससे लोग घर बैठे कई तरह की App की सहायता से सभी तरह के रिचार्ज व बिल भरना आदि काम आसानी से निपटा सकते हैं। इन Apps पर आए दिन कई तरह के Cashback Offers भी मिलते रहते हैं। इसी तरह का Offers मिल रहा है BHIM App पर। जी हां, BHIM App की तरफ लोगों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने Cashback Offer की घोषणा की है। ये घोषणा BHIM App की लॉन्चिंग के एक साल पूरे होने के मौके पर की गई है। ये Cashback ग्राहकों और व्यापारियों दोनों के लिए है। Offer के तहत कुल 1,000 रुपए तक का Cashback दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि BHIM App के जरिए पहले ट्रांजेक्शन पर 51 रुपए Cashback के रूप में दिया जाएगा, वहीं बाकी लेनदेन करने पर एक महीने में 750 रुपए तक का Cashback ग्राहकों के हिस्से में आएगा। इसके अलावा व्यापारियों को 1,000 रुपए तक का Cashback एक महीने में दिया जाएगा। पहला ट्रांजेक्शन करने वाले ग्राहकों को 51 रुपए का Cashback दिया जाएगा। इसके लिए कोई न्यूनतम सीमा तय नहीं की गई है यानी ग्राहक एक रुपए का भी ट्रांजेक्शन कर Cashback प्राप्त कर सकते हैं। गौर हो कि BHIM यानी भारत इंटरफेस फॉर मनी को भारत सरकार के नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा चलाया जाता है।
- Advertisement -