- Advertisement -
ऊना। जिला के बंगाणा उपमंडल के तहत प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डेरा बाबा योगी पंगा के पास अज्ञात लोगों द्वारा गौवंश को खाई में धकेलने का मामला सामने आया है। जबकि इन्हीं के साथ फेंका गया एक अन्य गौवंश गंभीर रूप से घायल( injured) हालत में मिला है। जिसका इलाज शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन सभी को जहरीली दवा की ओवरडोज भी दी गई है और उसके बाद इन्हें ढांक से नीचे फेंका गया। जिसके चलते यह गौवंश मौत का शिकार हुए हैं।
घटना के सामने आने के बाद जिला भर के धार्मिक और सामाजिक संगठन उग्र हो चुके हैं।गौवंश के साथ किए गए इस क्रूर व्यवहार के बाद हर तरफ से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठने लगी है। संगठनों ने पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई अमल में लाते हुए दोषियों को सलाखों के पीछे धकेलने की मांग की है। ग्राम पंचायत मोमन्यार के उप प्रधान इकबाल सिंह ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस को इसकी निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और ऐसा कुकृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई होनी चाहिए कि भविष्य में कोई भी इस तरह का कुकृत्य करने की हिम्मत ना करें। हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा ने इस घटना की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि गोवंश के खिलाफ ऐसा कुकृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। ताकि भविष्य में कोई भी गोवंश के खिलाफ ऐसी क्रूरता करने का दुस्साहस भी न कर सके।
- Advertisement -