- Advertisement -
ऊना। जिला केk ऊना-होशियारपुर मुख्य मार्ग (Una-Hoshiarpur Main Road) के गांव पंडोगा में राज्य कर एवं आबकारी विभाग (State tax and excise department) की टीम ने स्क्रैप से भरे ट्रक पर जुर्माना लगाते हुए 2 लाख 33 हजार 918 रुपये सरकारी खजाने में जमा करवाए हैं। बता दें कि दिल्ली से स्क्रैप लेकर गगरेट की ओर जा रहे ट्रक चालक से जब ट्रक में लदे सामान संबंधी बिल एवं कागज़ात दिखाने को कहा गया तो उसके ई वे बिल की समाप्ति हो चुकी थी। जिस पर बैरियर पर तैनात अधिकारी प्रदीप कुमार ने इसकी सूचना अपने विभाग के उपायुक्त ऊना कंवर शाहदेव कटोच व सहायक आयुक्त संजय शर्मा को दी। उनसे दिशा-निर्देश पाकर उन्होंने 6 लाख 49 हजार 770 रुपयों की कीमत के स्क्रैप पर 2 लाख 33 हजार 918 रुपयों का जुर्माना लगाया।
राज्य कर एवं आबकारी विभाग ऊना के उपायुक्त कंवर शाहदेव कटोच ने बताया कि पंडोगा स्थित उनके विभाग की टीम ने दिल्ली से गगरेट जा रहे स्क्रैप से भरे ट्रक (Truck) के जब कागज़ात चैक किए तो स्क्रैप से संबंधित उसके पास ई वे बिल नहीं था। जिस पर उसे 2 लाख 33 हजार 918 रुपये का जुर्माना लगाकर उसे सरकारी खजाने में जमा करवाया गया है। उन्होंने कहा कि उनके विभाग की टीमें लगातार मुस्तैदी से कार्य मे जुटी हुई हैं, जिसका नतीजा सबके सामने है।
- Advertisement -