- Advertisement -
स्पोर्ट्स डेस्क। Chennai में होने वाले IPL के सभी Match अब दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिए गए हैं। गौर रहे कि कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु में तनाव का माहौल है। कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन को लेकर तमिलनाडु में राजनीतिक दलों का विरोध प्रदर्शन जारी है, जिसके बाद Chennai पुलिस ने IPL को सुरक्षा मुहैया कराने से इंकार कर दिया है। बता दें कि मंगलवार को चेपॉक के मैदान पर दो साल बाद IPL का मैच खेला गया था, Chennai सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के दौरान भी विरोध प्रदर्शन हुआ। इस सीजन में एमए चिदंबरम स्टेडियम में कुल सात मैच होने थे, जिनमें से अभी सिर्फ एक ही मैच हुआ था। IPL कमिश्नर राजीव शुक्ला ने सुरक्षा बढ़ाने को लेकर केंद्रीय गृह सचिव से भी बात की और चेन्नई में IPL मैचों की सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ की टुकड़ियां भेजने का प्रस्ताव रखा, लेकिन बात नहीं बनी, जिसके बाद BCCI के सामने चेन्नई के मैचों का वेन्यू बदलने के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा।
- Advertisement -