- Advertisement -
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation) (CBI) ने एक अरब की राशि में राज्यसभा की सीट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सीबीआई ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, सीबीआई अधिकारियों पर हमला करने के बाद तलाशी अभियान के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया।
बता दें कि सीबीआई के अधिकारियों से मारपीट करने के आरोप में उनके खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में एक अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें महाराष्ट्र के लातूर के कमलाकर प्रेम कुमार बांदगर, कर्नाटक के बेलगाम के रवेंद्र विट्ठल नाइक, दिल्ली-एनसीआर के महेंद्र पाल अरोड़ा, मोहम्मद एजाज खान और अभिषेक बूरा का नाम शामिल है। आरोप है कि प्रेम कुमार बांदगर खुद को एक वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी के रूप में पेश कर रहा था। साथ ही साथ उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ अपने संबंधों का दिखावा कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, एफआईआर में ये आरोप लगाया गया है कि उन्होंने राज्यसभा में सीटों की व्यवस्था, राज्यपाल के रूप में नियुक्ति और केंद्र सरकार के मंत्रलायों के तहत विभिन्न सरकारी संगठनों में अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति का झूठा आश्वासन देकर लोगों को धोखा देने की साजिश रची। बताया जा रहा है कि आरोपी 100 करोड़ रुपए की भारी कीमत पर राज्यसभा के लिए उम्मीदवारी का झूठा-आश्वासन देकर लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहे थे।
- Advertisement -