- Advertisement -
सोलन। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम में कार्यरत दो अधिकारियों को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इन अधिकारियों में से एक विभाग में चंबाघाट कार्यालय में सहायक निदेशक और एक इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों अधिकारी एक उद्योगपति को एक सर्टिफिकेट जारी करने की एवज में 25 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे थे। उक्त उद्योगपति ने इन अधिकारियों से कई बार सर्टिफिकेट जारी करने के लिए मिन्नतें तक कीं लेकिन यह अधिकारी अपनी जिद पर अड़े रहे।
आखिरकार इनके रवैये और रिश्वत की मांग से तंग आकर उस उद्योगपति ने मामले की सूचना सीबीआई को दी। इसपर सीबीआई की टीम चंबाघाट पहुंची और जाल बिछाकर दोनों अधिकारियों को रिश्वत के रूप में मांगे गए 25 हजार रुपए के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की। इसके बाद कार्यालय का मुख्य गेट बंद कर दिया गया है और सीबीआई की टीम देर शाम तक चंबाघाट कार्यालय में ही डटी हुई है। वहीं इस मामले में विभाग के अधिकारी भी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि कुछ देर बाद सीबीआई टीम बाहर आएगी और मामले की पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी।
- Advertisement -