- Advertisement -
लेखराज धरटा/ शिमला। गुड़िया प्रकरण से जुड़े पुलिस कस्टडी में सूरज सिंह हत्या मामले में सीबीआई ने हाईकोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट एवं 600 पन्नों की चार्जशीट भी दाखिल कर दी है। 20 दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी। यह मामला जस्टिस संजय करोल और जस्टिस संदीप शर्मा की बेंच में लगा था। सुनवाई के दौरान सीबीआई से कोर्ट ने पूछा कि पूरे मामले को कब तक सुलझा लिया जाएगा। इस पर सीबीआई ने बताया कि दस लोगों की टीम मामले की जांच कर रही है, एक माह में मामले की जांच पूरी कर ली जाएगी।
सीबीआई ने हाईकोर्ट को बताया कि अभी तक 1000 सैंपल लिए गए है उनमें से कुछ की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। कोर्ट ने कहा कि गुड़िया प्रकरण जन भावनाओं से जुड़ा हुआ है, जनता से साथ कोर्ट की भी उम्मीदें है कि मामला जल्द सुलझाया जाए। कोर्ट ने कहा की सीबीआई ने अभी तक अच्छा काम किया है, उम्मीद है जल्द मामला सुलझ जाएगा। सीबीआई की तरफ से वकील अंशुल बंसल ने बताया कि कुछ पुलिस वालों ने धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाएं हैं। उसमें हर पहलू पर विचार कर देखा जाएगा कि इन्हें सरकारी गवाह बनाना है या नहीं। उन्होंने बताया कि गुड़िया रेप व मर्डर मामले की जांच चल रही है। इसके साथ ही कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिए कि निलंबित एसपी डीडब्ल्यू नेगी के खिलाफ चार सप्ताह में चालान पेश करें। गुड़िया मामले और स्टेटस रिपोर्ट पर अब 20 दिसंबर को सुनवाई होनी है।
जांच एजेंसी ने इस मामले में निलंबित आइजी जेड एच जैदी, निलंबित डीएसपी मनोज जोशी, निलंबित एसएचओ राजिंद्र सिंह समेत आठ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सीबीआई कोर्ट में पहले ही चार्जशीट पेश कर दी है। शिमला के निलंबित एसपी डीडब्ल्यू नेगी की भूमिका की अभी जांच चल रही है और उनके खिलाफ चालान पेश होना है। हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ तीन महीने के भीतर जांच पूरी कर निचली कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की। निलंबित आईजी समेत आठ पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की 29 अगस्त को गिरफ्तारी हुई थी
- Advertisement -