-
Advertisement
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पहुंची सीबीआई-बीमा घोटाले में पूछताछ
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal Malik) के घर 60 करोड़ रुपए के कथित रिश्वत मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई पहुंची है। मामला स्वास्थ्य बीमा योजना (Health Insurance Scheme) से जुड़ा हुआ है,जिसे कथित रूप से आगे बढ़ाने के लिए कहा गया था, लेकिन जब वह जम्मू और कश्मीर के तत्कालीन राज्य के राज्यपाल (Former Jammu and Kashmir Governor) थे, तब रद्द कर दिया गया था। मलिक का दावा था कि 23 अगस्त 2018 और 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए उन्हें 300 करोड़ रुपए रिश्वत की पेशकश की गई थी। इसके लिए ही सीबीआई की टीम उनके बयान दर्ज करने और अन्य जानकारी जुटाने के लिए उनके घर पहुंची है। पिछले साल सीबीआई ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था और छह राज्यों में छापेमारी की थी।
सात महीने में दूसरी बार बयान दर्ज
सीबीआई (CBI) की टीम राष्ट्रीय राजधानी के आरके पुरम इलाके में मलिक के सोम विहार आवास पर उनके दावों पर बयान दर्ज करने के लिए पहुंची है। मलिक अभी तक मामले में आरोपी या संदिग्ध नहीं है। सात महीने में यह दूसरी बार है, जब विभिन्न राज्यों के राज्यपाल के रूप में काम कर चुके मलिक से सीबीआई पूछताछ करेगी। पिछले साल अक्टूबर में बिहार, जम्मू-कश्मीर, गोवा और मेघालय में राज्यपाल की जिम्मेदारी पूरी करने के बाद उनका बयान दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़े:जिया खान सुसाइड केस में सूरज पंचोली बरी, सीबीआई कोर्ट का फैसला