- Advertisement -
शिमला। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने मंगलवार को हिमाचल समेत देश के 19 राज्यों में छापेमारी की। हिमाचल में 250 करोड़ से ज्यादा के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई ने एक साथ तीन जिलों (three districts of Himachal) में रेड (Raid) डाली। इस रेड में कांगड़ा, चंबा और ऊना जिलों के आठ शैक्षणिक संस्थानों के रिकॉर्ड जब्त किए गए। एक साथ अचानक मारे गए छापों से निजी संस्थानों में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कई और निजी संस्थान भी सीबीआई के रडार पर हैं, जहां आने वाले दिनों में सीबीआई दबिश दे सकती है।
इससे पहले मिली अपडेट के मुताबिक हिमाचल में सीबीआइ टीम ने जिला ऊना के बाथू स्थित निजी विश्वविद्यालय में रेड डाली। यहां पर छात्रवृत्ति घोटाले (scholarship scam) को लेकर रिकॉर्ड खंगाला गया। हालांकि अभी तक इस बात की पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो पाई है कि सीबीआई टीम के हाथों क्या लगा है। ये छापेमारी हिमाचल (Himachal Pradesh) के अलावा मुंबई, दिल्ली, एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, लुधियाना, थाणे, वालसाड, पुणे, पलनी, गया, गुरुग्राम, चंडीगढ़, भोपाल, सूरत, कोलार और अन्य जगहों की गई। गौरतलब है कि हिमाचल सरकार की सिफारिश पर सीबीआई ने बीते 9 मई को मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी।
- Advertisement -