- Advertisement -
नई दिल्ली। उन्नाव दुष्कर्म मामले में सीबीआई की टीम ने रविवार को मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर (Kuldeep Singh Sengar) समेत अन्य आरोपियों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई (CBI) की टीम उत्तर प्रदेश के चार जिलों में सेंगर के ठिकानों की तलाशी ले रही है, जिसमें लखनऊ, उन्नाव, बांदी और फतेहपुर में सेंगर से संबंधित जगहों पर तलाशी ली जा रही है।
शनिवार को जिला मजिस्ट्रेट ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। विधायक (MLA) के पास एक बंदूक, एक राइफल और एक रिवॉल्वर है। वहीं, आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर से जेल में पूछताछ करने सीबीआई टीम पहुंची। विधायक कुलदीप सेंगर सीतापुर जेल में बंद है। इसके पहले, सीबीआई टीम ने शनिवार को जिला कारागार पहुंच कर उन्नाव कांड में फंसे भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से करीब छह घंटे तक जेल में पूछताछ की।
सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम दोपहर करीब 1:55 बजे एक प्राइवेट गाड़ी से जेल पहुंची। गेट पर वाहन रोक कर टीम के सदस्य बिना देरी किए कारागार के अंदर दाखिल हुए। यहां पहुंच कर टीम ने सीधे विधायक के पास पहुंच कर अपनी जांच प्रक्रिया शुरू की। टीम ने उनसे रेप पीड़िता (Rape victim) के साथ हुए सड़क हादसे के बारे में विधिवत सवाल-जवाब किए, साथ ही कुछ अन्य पहलुओं पर जांच की। विधायक से अकेले में टीम ने कई तरह की जानकारियां हासिल कीं। सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम ने माखी थाने पहुंचकर एसओ से भी केस से जुड़ी जानकारी एकत्रित की है। इसके अलावा इससे जुड़े दस्तावेज भी लिए हैं। सीबीआई ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में पीड़िता के परिजनों से भी केस से जुड़ी जानकारी ली।
- Advertisement -