-
Advertisement
ऊना की कंपनी ने दबाया बैंक लोन, अब CBI ने डाली 4 स्थानों पर रेड
ऊना। ऊना की एक कंपनी के लोन फ्रॉड (Bank Loan Fraud) के सिलसिले में शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने कांगड़ा और ऊना (Kangra And Una) समेत 4 स्थानों पर रेड डाली है। यह कार्रवाई 2017-18 के उस मामले में की गई, जिसमें कंपनी ने मंडी के यूको बैंक से लिए गए लोन के पैसे को दूसरे खातों में डायवर्ट (Divert) किया। कंपनी के खिलाफ दिल्ली में पहले ही FIR दर्ज है।
छापे के दौरान CBI ने लेन-देन और प्रॉपर्टी से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं। लोन फ्रॉड मामले में मैगमा ऑटो लिंक प्राइवेट कंपनी, उसके डायरेक्टर तुषार शर्मा, श्वेता शर्मा व अन्य के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है। कंपनी ने साल 2017-18 में साजिश रची और मंडी के यूको बैंक (UCO Bank Mandi) से 9.85 करोड़ रुपए लोन लिया। यह लोन शो-रूम बनाने, प्लांट व मशीनरी की खरीद तथा अन्य संबद्ध सामग्री के खरीद के लिए लिया था। आरोप है कि कंपनी ने लोन की रकम को दूसरे बैंक खातों में डायवर्ट किया। इसके आधार पर CBI ने यह कार्रवाई अमल में लाई। इससे CBI ने इस मामले में प्रारंभिक जांच की। इसमें धोखाधड़ी के प्रमाण मिले है। इसके बाद ही CBI ने आपराधिक मामला दर्ज किया है।