- Advertisement -
उन्नाव। Gang Rape के आरोप में जेल में बंद चल रहे Unnao के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। CBI ने सेंगर के खिलाफ पीड़िता के पिता को आर्म्स एक्ट में फंसाने की साजिश रचने के आरोप में एक और केस दर्ज किया है। कुलदीप सेंगर के भाई अतुल सेंगर और उनके पांच गुर्गों पर पीड़िता के पिता की पीट-पीटकर हत्या का केस पहले से ही चल रहा है। पीड़िता के पिता की हत्या के आरोप में अतुल सेंगर और उसके साथी भी जेल में बंद हैं।
गौर हो कि पीड़िता के पिता की 9 अप्रैल को पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। CBI के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि शिकायतकर्ता और पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के कॉल रिकॉर्ड्स से पता चलता है कि जिस दिन केस दर्ज हुआ यानी 3 अप्रैल को थाने में तैनात पुलिसकर्मी कुलदीप सेंगर के संपर्क में थे। CBI अधिकारी ने बताया कि आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को CBI की अदालत ने शनिवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। इसके अलावा दो आरोपी पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों पुलिस अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद अब तत्कालीन SP पुष्पांजली देवी समेत कई दूसरे लोगों पर भी गाज गिर सकती है। इस मामले में CBI उन्नाव की तत्कालीन एसपी पुष्पांजलि देवी सहित अन्य लोगों की भूमिका की पड़ताल भी कर रही है।
- Advertisement -