-
Advertisement
डाक भर्ती घोटाला: CBI ने 2 और आरोपियों और अन्य पर केस दर्ज किया, 2 जगहों पर छापे
HP Postal Scam: लेखराज धरटा/शिमला। सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को डाक भर्ती घोटाले (HP Postal Scam) के मामले में ग्रामीण डाक सेवक/ सहायक शाखा डाकपाल (ABPM) सहित 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज (Case Registered) किया है। एजेंसी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर 2 स्थानों पर छापा मारकर आपत्तिजनक दस्तावेज (Objectionable Document) भी बरामद किए हैं। हमीरपुर और बिलासपुर जिले के आरोपियों के खिलाफ ये कार्रवाई पहले दर्ज हुए 2 मामलों के अतिरिक्त है। आरोपियों के खिलाफ जाली दस्तावेजों (Fake Documents) के आधार नौकरियां हासिल करने और सरकार से वेतन लेने का आरोप है।
भिवानी और हिसार में तलाशी ली
आरोपियों ने जाली प्रमाण पत्रों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के डाक विभाग (Postal Department) में ग्रामीण डाक सेवक/ सहायक शाखा डाकपाल के पदों पर नियुक्तियां पाई और डाक विभाग को वित्तीय नुकसान पहुंचाया। जिला भिवानी एवं हिसार (हरियाणा) स्थित दोनों आरोपियों के परिसरों के दो स्थानों पर तलाशी ली (Search) गई तथा कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज़ बरामद किए गए।