-
Advertisement
सीबीआई ने शिमला में SJVNL के 3 पूर्व अधिकारियों के खिलाफ किया मामला दर्ज
लेख राज/ शिमला। सीबीआई (CBI) ने सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (SJVNL) के महाराष्ट्र के अहमदनगर स्थित पवन ऊर्जा सयंत्र की स्थापना में बरती गई अनियमितताओं को लेकर शिमला पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है। यह मामला एसजेवीएनएल (SJVNL) सार्वजनिक उपक्रम के तत्कालीन 3 अधिकारियों के साथ ही 1 निजी कंपनी के 2 प्रतिनिधियों व एक अन्य कंपनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी और 420 के साथ ही पी.एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।
एफआईआर में इन्हें किया नामजद
सीबीआई की एफआईआर ( FIR) में एसजेवीएनएल के कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त आरके अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक (सेवानिवृत्त) संजय उप्पल और उप महाप्रबंधक (सेवानिवृत्त) एके जिंदल के साथ ही मैसर्स पावर एनर्जी के प्रतिनिधि कंसल्टेंट्स विनीत शर्मा व सीएम जैन सहित मेसर्स गमेसा विंड टरबाइन प्रा. लिमिटेड चेन्नई अब मेसर्स सीमेंस गेम्सा रिंयूएबल पावर प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड चेन्नई सहित अन्यों को नामजद किया गया है।
CBI REGISTERS CASE AGAINST THEN THREE OFFICERS OF SJVNL & OTHERS INCLUDING A PRIVATE COMPANY ON THE ALLEGATIONS OF CAUSING LOSS OF Rs. 191 CRORE (APPROX.) TO SJVNL AND CONDUCTS SEARCHES AT AROUND SEVEN PLACES pic.twitter.com/hMP7LPpz4J
— Central Bureau of Investigation (India) (@CBIHeadquarters) January 10, 2024
एसजेवीएनएल को191 करोड़ रुपए की हानि
आरोप यह है किकंपनी ने पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए दोषपूर्ण व्यवहार्यता रिपोर्ट प्रदान की थी। ये भी आरोप है कि आरोपियों ने अन्यों के साथ षड्यंत्र रचते हुए खिरविरे/कोंभलाने जिला अहमदनगर (महाराष्ट्र) स्थित एसजेवीएनएल के पवन ऊर्जा संयंत्र (wind power plant) की स्थापना के लिए निविदा विनिर्देशों के अनुसार उपकरणों एवं सामग्री की उचित आपूर्ति व स्थापना सुनिश्चित नहीं की, जिसके परिणामस्वरूप उक्त संयंत्र का प्रदर्शन कम हो गया। ऐसे में एसजेवीएनएल को लगभग 191 करोड़ रुपए की कथित हानि हुई।
सीबीआई की 7 स्थानों पर दबिश , खंगाला रिकार्ड
सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने बुधवार को आरोपियों के दिल्ली, गाजियाबाद, गुड़गांव, समाना (जिला पटियाला, पंजाब) व चेन्नई स्थित परिसरों सहित लगभग 7 स्थानों पर तलाशी ली गई। इस दौरान कई अहम दस्तावेज भी जांच टीमों ने कब्जे में लिए है।