- Advertisement -
शिमला। कोटखाई के गुड़िया रेप और मर्डर केस मामले में सीबीआई की टीम पूछताछ करके लौट आई है। सीबीआई की टीम बानकुफर और महासू में पूछताछ करने के बाद लौटी है और वह अब पूछताछ में निकले तथ्यों का विश्लेषण करने में जुट गई है। सीबीआई की टीम ने कल बानकुफर में इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो से पूछताछ की थी। ये दोनों आरोपी इस समय जमानत पर बाहर हैं। इनसे कल शाम को पूछताछ की गई थी। इसके बाद सीबीआई की टीम वहां से वापस लौट आई है। सीबीआई की टीम ने दो दिन पहले महासू स्कूल के शिक्षकों से भी गुड़िया को लेकर जानकारी जुटाई थी। बताते हैं कि अब सीबीआई की टीम तथ्यों का मिलान करने में जुटी है और वैज्ञानिक आधार पर तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। इसके बाद सीबीआई फिर आगे कोई कदम उठाएगी।
गौर हो कि गुड़िया चार जुलाई को स्कूल से घर लौटने के बाद से लापता हो गई थी और छह जुलाई की सुबह उसका शव बरामद हुआ था। पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था, लेकिन कोटखाई पुलिस लॉकअप में एक आरोपी सूरज की कस्टोडियल डैथ हो गई थी। इसके बाद लोगों के दवाब के बीच यह मालमा सीबीआई को सौंपा गया। इसके लिए राज्य सरकार खुद हाईकोर्ट गई थी और वहां अर्जी लगाकर मामले को सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया था। इसके बाद सीबीआई ने सूरज की हत्या के आरोप में प्रदेश पुलिस के आईजी जहूर जैदी समेत आठ पुलिस कर्मियों को गिरफ्तार किया था। इस बीच, गुड़िया मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ सीबीआई 90 दिन तक कोई भी चार्जशीट कोर्ट में दायर नहीं कर पाई और इसके चलते कोर्ट ने इन्हें जमानत दे दी।
- Advertisement -