- Advertisement -
CBI :चंडीगढ़। उद्योग विभाग के निलंबत संयुक्त निदेशक तिलक राज रिश्वत मामले में सीबीआई ने शनिवार को हिमाचल के कुछ उद्योगपतियों को पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि निलंबत संयुक्त निदेशक तिलक राज व उद्योगपति से पूछताछ में उक्त उद्योगपतियों के नाम सामने आए हैं। इसके बाद सीबीआई ने इन्हें शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। उद्योगपतियों से तिलकराज और अशोक राणा से आमने-सामने बैठकार पूछताछ की जाएगी।
साथ ही सीबीआई ने एक बार फिर बिचैलिए सुरेश पठानिया को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि निलंबत संयुक्त निदेशक तिलक राज और अशोक राणा से पूछताछ में सीबीआई को अहम जानकारियां मिली हैं।
बता दें कि वीरवार को सीबीआई ने सीएम के पीएस रघुवंशी से 9 घंटे पूछताछ की थी। वहीं सीबीआई ने सीएम के पीएस रघुवंशी का मोबाइल जब्त कर जांच के लिए सीएफएसएल भेज दिया है। वहीं शनिवार को इस मामले में और गिरफतारियां भी हो सकती हैं।
- Advertisement -