- Advertisement -
शिमला। 250 करोड़ से अधिक के स्कॉलरशिप घोटाले ( Scholarships Scam) में सीबीआई (CBI) ने 22 निजी शिक्षण संस्थानों से छात्रों का आधार नंबर मांगा है। छात्रवृत्ति केस में आधार नंबर और मोबाइल नंबर के दुरुपयोग से करोड़ों रुपए की छात्रवृत्ति हड़पने का आरोप मुख्य रूप से लगा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग (Education department) की जांच में एक महिला ने बयान दिया था कि उसके आधार नंबर का दुरुप्रयोग किया गया तथा छात्रवृत्ति की राशि भी प्राप्त की गई की है। आरोप यह भी लगाया गया कि उनकी गैस की सब्सीडी भी उसी खाते में जा रही है। दर्ज एफआईआर (FIR) के अंतर्गत प्रथम सूचना तथ्य में सीबीआई ने इसका उल्लेख किया है।
इसके साथ ही कुछ अन्य शिकायतों का भी जिक्र किया गया है, जिसमें छात्रवृत्ति न मिलने का आरोप हैं। इसे देखते हुए सीबीआई (CBI) ने सभी 22 निजी शिक्षण संस्थानों से छात्रवृत्ति के लिए पात्र छात्रों के आधार नंबर मांगा है। उसके बाद जांच एजेंसी आगामी कार्रवाई करेगी। हालांकि जांच पूरी होने में अभी वक्त लग सकता है, लेकिन सीबीआई अपने आधार पर सभी तथ्य जुटा रही है। आरोप यह भी लग है कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के तहत आबंटित छात्र संख्या से अधिक संख्या में छात्रवृत्तियां दी गईं। यही नहीं कुछ स्थानों पर प्रार्थना पत्रों की संख्या से अधिक संख्या में छात्रवृत्तियों का वितरण हुआ। ऐसे में सीबीआई जांच टीम सभी पहलूओं को गंभीरता से खंगाल रही है।
- Advertisement -