- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने उनसे एफिलिएशन प्राप्त स्कूलों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। यही नहीं, बोर्ड ने इस बाबत सख्त लहजे में कहा है कि यदि आदेशों की अनुपालना नहीं होती तो स्कूल पर 50 हजार रुपए से ज्यादा का फाइन लगेगा और संबंधित स्कूल का परीक्षा परिणाम (Exam Results) भी घोषित नहीं किया जाएगा। दरअसल बोर्ड परीक्षा 2021 के मूल्यांकन के लिए सीबीएसई एफिलिएशन (CBSE Affiliation) प्राप्त स्कूलों को नोटिस जारी हुआ है। इसमें सीबीएसई ने स्कूलों से 10 अप्रैल तक ओएएसआईएस ( OASIS) पर शिक्षक जानकारी अपडेट करने के लिए कहा है।
दरअसल सीबीएसई (CBSE) द्वारा बाहरी परीक्षक के लिए शिक्षकों की सूची भेजने के तुरंत बाद इस बाबत आदेश जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कई शिक्षकों ने विभिन्न कारणों और कोरोना (Corona) महामारी की वजह से बीते वर्ष इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कई स्कूलों ने संसाधनों की भरपाई करने के लिए नौवीं से लेकर 12वीं के शिक्षकों (Teachers) को ज्यादा कक्षाएं आबंटित कर दी। इस वजह से कई शिक्षक असाइन किए परीक्षक ड्यूटी (Examiner Duty) के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
अब सीबीएसई (CBSE) ने बाहरी परीक्षकों की अनुपस्थिति में कई स्कूलों ने ऐसे परीक्षक की मौजूदगी में ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical Examinations) करवा दीं जो सीबीएसई द्वारा नियुक्त नहीं था। इसके साथ ही ओएएसआईएस (OASIS)में स्कूलों में काम करने वाले सभी शिक्षकों के नाम भी अपडेट (Update) भी नहीं हैं, जिन्हें अपडेट करना अनिवार्य है। सीबीएसई का कहना है कि शिक्षकों की कमी से बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया पर प्रभाव पड़ेगा। यह प्रक्रिया 7 मई से शुरू होनी है। अब सभी स्कूलों को 5 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच शिक्षकों (Teachers) के बारे में जानकारी अपडेट करनी है। ऐसा ना करने पर स्कूल पर 50 हजार रुपए से ज्यादा का फाइन लगेगा और संबंधित स्कूल का परीक्षा परिणाम भी घोषित नहीं किया जाएगा। गौरतलब रहे कि सीबीएसई (CBSE Exam) की दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी। जबकि स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।
- Advertisement -