- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दिसंबर 2019 में कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लगभग पूरी तरह से कमर कस चुका है। बताया जा रहा है कि इन परीक्षाओं की डेटशीट दिसंबर माह में जारी कर दी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दूसरा साल है जब सीबीएसई बोर्ड मार्च के बजाय फरवरी में परीक्षाएं शुरू कर रहा है। हालांकि इस बार डेटशीट जल्दी जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि 2018 से पहले बोर्ड की परीक्षा मार्च में होती थी और परीक्षा की डेट शीट (CBSE Exam Date Sheet) जनवरी में जारी की जाती थी। जैसा कि अब परीक्षा फरवरी के मध्य से शुरू होनी है, ऐसे में एग्जाम की डेट शीट दिसंबर में जारी की जा सकती है।
आमतौर पर बोर्ड का परिणाम देर से आने के कारण दिल्ली विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए छात्रों को इंतजार करना पड़ता था। अब जल्दी परिणाम आने से उन्हें यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल (CBSE Board Time Table) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा। बोर्ड प्रैक्टिल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर चुका है। सीबीएसई बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से 7 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। प्रैक्टिकल एग्जाम (CBSE Practical Exam) के बाद थ्योरी पेपर 15 फरवरी से शुरू होंगे। बता दें कि पिछले साल सीबीएसई ने 24 दिसंबर को डेट शीट जारी की थी।
- Advertisement -