-
Advertisement
CBSE की 10वीं के शेष बचे विषयों की नहीं होंगी परीक्षाएं, 12वीं के Exams पर अभी सस्पेंस बरकरार
नई दिल्ली। कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन के बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। सीबीएसई ने साफ कर दिया है कि ऐसे वक्त में दसवीं बोर्ड की बची परीक्षा करवाना संभव नहीं है, बच्चों को इंटरनल बेस पर पास कर दिया जाएगा। हालांकि, बोर्ड ने 12वीं के पेपरों पर अभी सस्पेंस बरकरार रखा है। सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि 12वीं के पेपर (12th papers) लॉकडाउन और आगे की स्थिति के हिसाब से प्लान होंगे। पेपर कब होंगे त्रिपाठी ने 10 वीं बोर्ड की परीक्षा से जुड़े सवाल पर कहा 10वीं की पूरे देश में जो परीक्षा बची हुई हैं, उनकी अब परीक्षा नहीं हो रही। इंटरनल असेसमेंट और बाकी पैमानों के आधार पर इसका रिजल्ट बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 12वीं की 12 विषयों की परीक्षा होनी हैं, इसका फैसला अभी लिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
त्रिपाठी ने साफ किया कि 3 मई के बाद तय किया जाएगा कि 12वीं की परीक्षा कब होनी है। अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है तो प्लान उस हिसाब से तैयार किया जाएगा। त्रिपाठी ने यह भी बताया कि जो पेपर हो चुके हैं उनकी कॉपियों की जांच कहीं-कहीं पर शुरू हो चुकी है। फिलहाल रिजल्ट बनने में दो महीने तक का वक्त लगेगा। उधर, दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट जिले में पढ़ने वाले बच्चों की 10वीं की परीक्षाएं भी नहीं हो पाई थी, यहां दंगों की वजह से पेपर रह गए थे। उन्होंने कहा है कि वहां परीक्षाएं जरूर होंगी। इस इलाके में सिर्फ 6 मुख्य सब्जेक्ट के ही पेपर होंगे।