- Advertisement -
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi)के हिंसा से प्रभावित इलाकों में आज यानी सोमवार से सीबीएसई (CBSE) की परीक्षाएं शुरू हो गई है। सोमवार को छात्र-छात्राएं जब परीक्षा देने पहुंचे तो स्कूलों के बाहर सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मियों ने उनका स्वागत गुलाब को फूल देकर किया। दिल्ली में पिछले दिनों हिंसा के चलते बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। सोमवार को अधिकांश इलाकों में शांति है और और पुलिस भी फ्लैग मार्च (Flag March) कर रही है। बेशक दिल्ली में हिंसा का दौर पूरी तरह से थम चुका है लेकिन कुछ असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश में लगे हैं ऐसे लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया (Social Media) पर भी पुलिस की पूरी नजर है।
वहीं, हिंसा से अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक घायल है। जाहिर है उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा को अब एक सप्ताह हो हो चुका है और वहां पर हालात सामान्य है। रविवार देर शाम कुछ इलाकों में दंगे की अफवाह सोशल मीडिया के जरिए फैली। लेकिन पुलिस ने उसका खंडन किया। एहतियातन पूरी दिल्ली में चौकसी बढ़ी दी गई। आठ मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों के प्रवेश और निकास पर रोक लगा दी गई। लेकिन, 15 मिनट बाद ही हालात सामान्य होने पर यात्रियों को प्रवेश व निकासी की सुविधा दे दी गई।
- Advertisement -