-
Advertisement
CBSE: 15,000 से अधिक सेंटरों में आयोजित होंगी 10वीं-12वीं की बची हुई परीक्षाएं, जानिए डिटेल
नई दिल्ली। देशभर में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ शेष परीक्षाएं आयोजित करने के लिए कमर कस ली है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बची हुई बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam) का आयोजन देश में पूर्व में निर्धारित 3,000 केंद्रों की बजाए 15,000 केंद्रों पर करेगा।
यह भी पढ़ें: Video: अमेरिका में पैदा हुई 2 चेहरे वाली बिल्ली, तस्वीरें आई सामने
कंटेनमेंट जोन में एक भी एग्जामिनेशन सेंटर नहीं होगा
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से कहा है परीक्षा छात्रों को अपने ही स्कूल में देनी होगी। उसके लिए छात्रों को किसी और स्कूल में जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा- छात्रों को अपनी स्कूलों में ही परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, गृह मंत्रालय के अनुसार कंटेनमेंट जोन में एक भी एग्जामिनेशन सेंटर (Examination Center) नहीं होगा। ये ऐसे क्षेत्र हैं, जिनकी पहचान कोविड19 के मामले सामने आने के बाद मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर ने की है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि परीक्षा तिथियां जारी होने से छात्र अब स्थिर रणनीति बनाकर तैयारी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: J&K: कुलगाम में सुरक्षाबलों ओर आतंकियों के बीच Encounter जारी, दो Terrorists ढेर
10वीं से पहले आएगा 12वीं का रिजल्ट
सीबीएसई के 10वीं और 12वीं का मूल्यांकन कार्य 12 मई से शुरू हो गया है। अब जब लॉकडाउन के कारण परीक्षक घर से ही मूल्यांकन कर रहे हैं, फिर भी उन्हें कॉपी रिसीव करने खुद परीक्षा केंद्रों में जाने का नियम लागू है। वहीं इस सब के बीच खबर आई है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस साल कक्षा 10वीं से पहले कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। बोर्ड ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। ऐसा इसलिए ताकि 12 के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने में परेशानी नहीं हो।