- Advertisement -
CBSE Plus Two Result : नई दिल्ली। सीबीएसई बारहवीं कक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। जमा दो के नतीजे रविवार यानि 28 मई को घोषित किए जाएंगे। सीबीएसई ने कहा है कि मॉडरेशन पॉलिसी पर दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले का पालन किया जाएगा। बता दें कि सीबीएसई जमा दो परिणाम 25 मई को जारी किए जाने थे, लेकिन अब 28 मई को जारी होंगे। इस साल परीक्षाएं 9 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं, जिसमें 1098981 छात्रों ने हिस्सा लिया था। देश भर में 10678 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था।
पिछले कल ही मानव संसाधन विकास मंत्री ने परिणाम में देरी होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा था कि रिजल्ट समय पर घोषित होगा और छात्रों के साथ अन्याय नहीं होगा। गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीएसई को मुश्किल प्रश्नों के लिए ग्रेस माक्र्स देने संबंधी अपनी मॉडरेशन पॉलिसी सत्र 2016-17 के लिए जारी रखने का अंतरिम आदेश दिया था, जिसे बोर्ड पहले ही खत्म कर चुका है। इसे खत्म करने के पीछे की वजह थी कि छात्रों को लगभग 8 से 10 अंक मिलते थे और इसकी वजह से 95 फीसदी और इससे अधिक अंक लेने वाले छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ था। यही वजह थी कि ऐसा माना जा रहा था कि इस बार रिजल्ट में देरी हो सकती है।
- Advertisement -