-
Advertisement
CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं की Pending Exams की डेटशीट, जाने कब शुरू होंगे पेपर
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की पेडिंग परीक्षाओं (Pending Exams)की डेटशीट आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी कर दी है। इससे पहले डेट शीट 16 मई को जारी होने की उम्मीद थी, लेकिन इसे 18 मई तक के लिए टाल दिया गया थी। नई डेट शीट के अनुसार परीक्षाएं पहली जुलाई से आयोजित होगी और 15 जुलाई तक चलेगी। जाहिर है कोरोना वायरस (Covid-19) संकट के चलते सीबीएसई की पेंडिंग परीक्षाओं की अनिश्चितता बनी हुई थी। आज यह अनिश्चितता दूर करते हुए और विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए डेट शीट जारी कर दी है।
Dear students of class 12th of #CBSE Board here is the date sheet for your board exams.
All the best 👍#StaySafe #StudyWell@HRDMinistry @mygovindia@cbseindia29 @PIB_India @MIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/2ug6Dw8ugA
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 18, 2020
सीबीएसई के 12वीं के छात्रों की बिजनेस स्टडीज, जियोग्राफी, हिंदी इलेक्टिव, हिंदी कोर, होम साइंस, सोशियोलॉजी,कंप्यूटर साइंस (ओेल्ड), कंप्यूटर साइंस (न्यू), इंफार्मेशन प्रैक्टिस(ओेल्ड) इंफार्मेशन प्रैक्टिस (न्यू),इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बॉयोटेक्नोलॉजी विषयों की परीक्षाएं बाकी हैं।उत्तर पूर्वी दिल्ली में दंगों के कारण 10वीं की परीक्षा कुछ सेंटरों पर नहीं हो पाई थी। ऐसे में सिर्फ उन छात्रों के लिए 10वीं की परीक्षा होगी जो उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा के कारण परीक्षा नहीं दे पाए थे। उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10वीं के छात्रों को अभी इन 6 विषयों हिंदी कोर ए, हिंदी कोर बी, इंग्लिश कॉमन, इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर, साइंस, सोशल साइंस की परीक्षा देनी होगी।इंग्लिश इलेक्टिव – न्यू, इंग्लिश इलेक्टिव कोर, इंग्लिश कोर, मैथ्स, इकोनॉमिक्स, बॉयोलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउंटेंसी, केमिस्ट्री।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई फर्जी डेट शीट
लॉकडाउन के कारण समय की कमी की भरपाई करने के लिए बोर्ड ने सिर्फ प्रमुख 29 विषयों की परीक्षा कराने का फैसला किया था। इस सब के बीच बची परीक्षा की एक फर्जी डेटशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। जिसके बाद प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो PIB ने स्थिति स्पष्ट करते हुए इसे फर्जी डेटशीट बताया। PIB ने छात्रों को सावधान करते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की जो डेटशीट सर्कुलेट हो रही है, वो फर्जी है। PIB ने छात्रों और उनके अभिभावकों से ये भी अपील की कि सीबीएसई की 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट को लेकर सावधान रहें।