-
Advertisement
CBSE: 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में स्टूडेंट्स को पहनना होगा Mask; जानिए नए निर्देश
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षाओं की पेडिंग परीक्षाओं (Pending Exams)की डेटशीट आज केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी कर दी है। नई डेट शीट (Datesheet) के अनुसार परीक्षाएं पहली जुलाई से आयोजित होंगी और 15 जुलाई तक चलेंगी। डेटशीट के साथ ही छात्रों के लिए कुछ निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिनका पालन स्टूडेंट्स को परीक्षा देने के दौरान करना होगा। गौरतलब है कि देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच बोर्ड परीक्षाएं कराना किसी खतरे से कम नहीं है। बोर्ड ने इसी बात को धयान में रखते हुए छात्रों की सुरक्षा के लिए ये सारे जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें: सीआरपीएफ कैंप में Soldier ने पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या कर खुद को गोली से उड़ाया
ये निर्देश कुछ इस प्रकार हैं:
- – सभी स्टूडेंट्स को एक पारदर्शी बोतल में अपने लिए हैंड सैनिटाइजर लाना होगा।
- – सभी स्टूडेंट अपनी नाक और मुंह को कपड़े या मास्क से कवर करेंगे
- – सभी स्टूडेंट को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा।
- – कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों को जरूरी सावधानियों के बारे में बताना होगा।
- – अभिभावाकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार न हो।
- – परीक्षा देते समय सभी स्टूडेंटस को जारी किए गए नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।
- – स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड में दिए गए सभी नियमों का पालन करना होगा।
- – परीक्षा की समयावधि डेटशीट और एडमिट कार्ड में दी गई है।
- – उत्तर पुस्तिका सुबह 10 बजे से सवा 10 के बीच में बांटी जाएगी।
- – प्रश्न पत्र सुबह सवा 10 बजे दिया जाएगा।
- – सुबह सवा 10 से साढ़े 10 तक स्टूडेंट अपना प्रश्न पत्र पढ़ेंगे।
- – सुबह साढ़े 10 बजे से स्टूडेंट अपने उत्तर लिखने शुरू करेंगे।
- HRD मंत्री ने 12वीं की डेटशीट जारी करते हुए ट्वीट किया:
प्रिय विद्याथिर्यों,
आप सभी से #CBSE की 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की डेट शीट साझा कर रहा हूँ।
मैं आप सभी को आगामी परीक्षाओं के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।#StaySafe #StudyWell@HRDMinistry @mygovindia @PIBHindi @MIB_Hindi pic.twitter.com/NL2LDiJvh6— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 18, 2020
गौरतलब है कि सीबीएसई जुलाई में परीक्षाएं कराने के बाद अगस्त में रिजल्ट घोषित करेगी।