-
Advertisement
15 जुलाई तक जारी होंगे CBSE- ICSE के नतीजे, असेसमेंट स्कीम को Supreme Court की मंजूरी
नई दिल्ली।कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के बीच सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने केंद्र और सीबीएसई (CBSE) को 10वीं और 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षाएं रद करने और जुलाई में होने वाली परीक्षाओं के लिए छात्रों को मार्क्स देने की उसकी असेसमेंट स्कीम (Assessment scheme) पर आगे बढ़ने की आज मंजूरी दे दी। न्यायमूर्ति एएम खानविल्कर, न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने सीबीएसई को परीक्षाओं को रद करने के लिए एक अधिसूचना जारी करने की अनुमति दी। केंद्र और सीबीएसई की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि असेसमेंट स्कीम बोर्ड परीक्षाओं के पिछले तीन विषयों में छात्रों द्वारा हासिल किए गए अंकों पर आधारित होगी। सीबीएसई और आईसीएसई दोनों ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 15 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें – CBSE 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं को दो ऑप्शन!, ICSE बोर्ड भी बोला- रद्द करने के लिए सहमत
12वीं के स्टूडेंट्स को ऑप्शनल एग्जाम में बैठने का मिलेगा अवसर
सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि असेसमेंट स्कीम के तहत बोर्ड परीक्षा के पिछले तीन पेपरों के मार्क्स के आधार पर नंबर दिए जाएंगे। असेसमेंट फॉर्मूले के तहत जिनके तीन से अधिक पेपर हो चुके हैं, उन्हें बेस्ट तीन के औसत अंकों पर बाकी सब्जेक्ट में नंबर मिलेंगे। जिनके तीन पेपर हुए हैंए उन्हें बेस्ट दो की औसत पर नंबर मिलेंगे। 12वीं के छात्र (Students) अगर चाहें तो बाद में परीक्षा में बैठकर सुधार सकते हैं। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि अपने स्कोर को सुधारने के लिए 12वीं के स्टूडेंट्स को ऑप्शनल एग्जाम (Optional exam) में बैठने का अवसर दिया जाएगा। अगर 12वीं का स्टूडेंट्स ऑप्शनल परीक्षा में बैठता है, तो इसी परीक्षा के मार्क्स को फाइनल स्कोर माना जाएगा। उन्होंने कहा कि 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सुधार परीक्षा (Score improvement) में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा। सीबीएसई आज ही अधिसूचना जारी करेगा, जबकि आईसीएसई (ICSE) एक सप्ताह के भीतर अधिसूचना जारी करेगा। सीबीएसई 10वीं के लिए परीक्षा का विकल्प नहीं देगा, जबकि आईसीएसई 10वीं में भी विकल्प देगा।