- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बजट से पहले किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए मौजूदा वित्त वर्ष (2019-20) के लिए खरीफ की 13 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) (MSP) को मंजूरी दे दी है। सरकार ने मुख्य खरीफ फसल धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) फसल वर्ष 2019-20 के लिए 3.7 प्रतिशत बढ़ाकर 1,815 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है। इसके अलावा अरहर दाल, तिल और सोयाबीन की एमएसपी भी बढ़ाई गई है। वहीं उड़द दाल और सूरजमुखी की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। ज्वार में 120 रुपए प्रति क्विंटल और रागी में 253 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने बुधवार को खरीफ फसलों (kharif crops) के एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी प्रदान की। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि एमएसपी में यह वृद्धि 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में एक प्रयास है। मंत्री ने आगे कहा कि 2019-20 (2019-20 Season) के लिए तुअर, मूंग और उड़द दालों के न्यूनतम समर्थन मूल्य भी क्रमश: 125 रुपए, 75 रुपए और 100 रुपए बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा मूंगफली में 200 रुपए क्विंटल तथा सोयाबीन में 311 रुपए क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। साथ ही मध्यम कपास का एमएसपी 105 रुपए क्विंटल तथा लंबे कपास का एमएसपी रुपए रुपये क्विंटल बढ़ाया गया है। इस बीच, सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मंत्रिमंडल ने मजदूरी संहिता को मंजूरी दे दी है। हालांकि संसद सत्र चालू होने के कारण उन्होंने इसके बारे में और ब्योरा नहीं दिया।
- Advertisement -