पार्टनर के साथ कुछ ऐसे सेलिब्रेट करें नया साल, बढ़ेगा प्यार
Update: Monday, December 31, 2018 @ 5:04 PM
नया साल हर कोई खास तरीके से मनाता है। कोई दोस्तों के साथ पार्टी प्लान करता है तो कोई फैमिली के साथ हॉलीडे। कपल्स भी इस दिन को खास तरीके से मनाना चाहते हैं।
अगर आप इस न्यू ईयर अपने पार्टनर के साथ इंजॉय करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये काफी खास और रोमांटिक हो सकता है। एक दूसरे के साथ नए साल की शुरुआत करना एक खूबसूरत एक्सपीरियंस हो सकता है। हम इस पल को खूबसूरत बनाने में आपकी मदद करते हैं और आपको बता रहे हैं कुछ रोमांटिक आईडियाज जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं …

अगर आप इस न्यू ईयर शहर से दूर कहीं नहीं जा पाएं तो कोई बात नहीं। हर शहर में नया साल काफी अनोखे अंदाज में मनाया जाता है लेकिन लोगों को इस बारे पता नहीं होता। इस समय पूरा शहर रंग-बिरंगी लाइट्स से सजा होता है। हर गली में गर्मागर्म लजीज डिशेज और गर्मागर्म चाय मिलती रहती है। आप न्यू ईयर ईव पर अपने पार्टनर के साथ इन जगहों पर पैदल हाथों में हाथ डाले बातें करते हुए घूम सकते हैं और मिडनाइट किस करना न भूलें।
सेलिब्रेशन का मतलब हमेशा ये ही नहीं होता कि आप घर से बाहर निकलें और पार्टी करें। आप अपने पार्टनर के साथ अपने घर पर ही क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। साथ में एक दूसरे की फेवरिट डिशेज बनाना काफी रोमांटिक अनुभव हो सकता है।
अगर आपको पार्टी करना काफी पसंद है तो इस बार न्यू ईयर पर बाहर नाइटक्लब में पार्टी करने की बजाय अपने घर पर पार्टी ऑर्गेनाइज करें और अपने दोस्तों को इन्वाइट करें। आप और आपका पार्टनर अपने दोस्तों के साथ पूरी रात डांसिंग, सिंगिंग का आनंद ले सकते हैं। इससे आपका न्यू ईयर काफी यादगार हो सकता है।
अगर आप इस न्यू ईयर को आपने पार्टनर के साथ तमाम शोर-शराबों से दूर एकांत में सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो बोटिंग का आनंद उठा सकते हैं। इसके लिए पहले से ही अपनी इवनिंग प्लान कर लें और बोट बुक कर लें। बोट पर डिनर, रोमांटिक म्यूजिक और एक बॉटल वाइन के बीच अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट करें। इस पल को भरपूर इंजॉय करें।
आप दोनों ने साथ में जितने भी खूबसूरत लम्हे गुजारे हैं उन्हें फिर से दोहराएं और जिएं। अपनी फेवरिट जगहों पर जाएं और उस जगह से जुड़ी पुरानी यादों से जुड़े कुछ सवाल एक-दूसरे से पूछें। आप एक-दूसरे की पसंद को लेकर कई रोमांटिक गेम्स भी खेल सकते हैं।