-
Advertisement
कोरोना महामारी के बीच Cement कंपनियों ने दिया लोगों को झटका, चुपचाप बढ़ा दिए दाम
बिलासपुर/हमीरपुर। कोरोना महामारी के बीच सीमेंट कंपनियों (Cement companies) ने चुपचाप ही सीमेंट के दाम बढ़ाकर लोगों को एक बड़ा झटका दिया है। कंपनियों ने आठ से नौ रुपए प्रति बैग सीमेंट के दाम बढ़ाए हैं। अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) कंपनी ने प्रति बैग जहां नौ रुपए की बढ़ोतरी की है, वहीं एसीसी (ACC) ने प्रति बैग साढ़े नौ रुपए के दाम बढ़ा दिए हैं। इसी तरह से अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) कंपनी ने भी प्रति बैग दामों में आठ रुपए की वृद्धि की है। प्रदेश के लोगों को जहां एक तरफ महामारी की मार झेलनी पड़ रही है। वहीं अब सीमेंट के दाम बढ़ने से भवन निर्माण और अन्य कार्यों को करवा रहे लोगों को भी परेशानी होगी और उनकी जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पहले ही भवन निर्माण सामग्री से जुड़े रेत-बजरी, पत्थर व क्रशर आदि के दाम उछाल ले चुके हैं और अब सीमेंट के दाम बढ़ने से निर्माण कार्यों में लागत और बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें: Himachal में कोई जिला Red Zone में नहीं, 6 ऑरेज और 6 ग्रीन जोन में
बता दें कि सीमेंट कंपनियों एसीसी, अंबुजा और अल्ट्राटेक तीनों ने ही एक.दूसरे की देखादेखी में सीमेंट के दाम बढ़ा दिए हैं। हालांकि इससे पूर्व भी इन तीनों कंपनियों ने दो बार सीमेंट के दाम बढ़ाए थे। लेकिन लोगों के भारी रोष और विपक्ष के दबाव में प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) से पहले सीमेंट कंपनियों से बात कर प्रति बैग दो रुपये और बाद में पांच रुपये दाम कम करवा दिए थे। लेकिन अब लॉकडाउन के बीच ही सीमेंट कंपनियों ने जिस तरह से सीमेंट के दाम बढ़ाए हैं, वह लोगों की समझ से परे है। हमीरपुर में अंबुजा और सीमेंट कंपनी के डीलरों का कहना है कि पीछे से महंगा सीमेंट आने के कारण सीमेंट के दामों में नौ से साढ़े नौ रुपये की बढ़ोतरी की गई है।