-
Advertisement
आपदा में झटका: हिमाचल में सीमेंट के दाम 15 रुपए बढ़ाने की तैयारी में कंपनियां
सोलन। हिमाचल पर कहर बनकर टूटी प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) ने जहां राज्यभर में 12 हजार से अधिक मकानों को नुकसान पहुंचाया है और सरकार के सामने इन मकानों को दोबारा बनवाने की अहम चुनौती पेश की है, वहीं सीमेंट उद्योग (Cement Industry) प्रति बैग सीमेंट के दाम बढ़ाने की तैयार कर रहा है। कुछ कंपनियों ने अपने डीलरों को दाम में 15 रुपए प्रति बैग बढ़ाने को कहा है।
हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान हुआ है। अभी तक 10 हजार करोड़ रुपए के नुकसान का आंकलन किया गया है। भारी बारिश से जहां 2500 मकान जमींदोज हो चुके हैं वहीं 10 हजार से अधिक मकानों को नुकसान हुआ है। इससे पहले कि राहत और पुनर्वास (Relief and Rehabilitation) के काम में सीमेंट की मांग बढ़े, कंपनियों ने दाम बढ़ा दिए हैं।
पड़ोसी राज्यों में सीमेंट सस्ता
जुलाई में जहां सीमेंट 5 रुपए महंगा हुआ था वहीं 12 दिसम्बर को सीमेंट के दाम 5 रुपए बढ़ गए थे। दिसम्बर माह के बाद प्रदेश में सीमेंट के दाम जुलाई महीने तक नहीं बढ़े थे। सीमेंट के दाम पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। पड़ोसी राज्यों में सीमेंट सस्ता है और जहां पर उत्पादन हो रहा है, उस राज्य में सीमेंट महंगा हो गया है।