- Advertisement -
सीमेंट विवाद पर चल रहे गतिरोध को तोड़ने के लिए सरकारी स्तर पर 15 दौर की बैठकें हो चुकी है। अब सीएम सुक्खू के साथ गत दिवस हुई बरमाणा और दाड़लाघाट ट्रक ऑपरेटरों की बैठक में सीमेंट ढुलाई भाड़ा तय हुआ है और ट्रक आपरेटर्स ने 10 रूपए 15 पैसे से 10 रूपए 20 पैसे प्रति किलोमीटर तक के भाड़े पर ट्रक चलाने की हामी भरी है। ये रेट अडानी समूह को बता दिए हैं। इसके बार अब उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है।उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का कहना है कि अगर कंपनी प्रबंधन इन रेट पर हामी नहीं भरता है तो ट्रक ऑपरेटरों के हित में सरकार कानूनी कार्रवाई करने के लिए तैयार है।
- Advertisement -