- Advertisement -
देहरादून। केंद्र सरकार (Central Goverment) ने दिल्ली से देहरादून (Dehradoon) के बीच प्रस्तावित इकोनॉमिक कॉरिडोर को मंजूरी दे दी है जिसके बाद अब दिल्ली से देहरादून तक का सफर केवल ढाई घंटे में पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही लोगों को नेशनल हाईवे पर लगने वाले जाम से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा।
नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के चेयरमैन एसएस संधू के मुताबिक़, जल्द ही हाईवे का काम शुरू किया जाएगा। यह एक्सप्रेस-वे सहारनपुर बागपत से दिल्ली तक जुड़ेगा । उनके मुताबिक़, इस हाईवे को साल 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राजमार्ग का कुछ भाग उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के वन और वन्यजीव क्षेत्र से होकर गुजरता है। इसके लिए वन की अनापत्ति राज्यों को मुहैया करवानी है।
चेयरमैन संधू ने सोमवार को सिम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात के बाद मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, लोक निर्माण, वन और अन्य विभागों के साथ भी बैठक की। इस बैठक में उन्होंने बताया कि फॉर लेन हाईवे बनने से दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी तो कम होगी ही साथ ही जाम भी कम लगेगा।
- Advertisement -