-
Advertisement
केंद्र ने दी करदाताओं को बड़ी राहत: अब SMS के जरिये फाइल करें Nil GST Return
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच केंद्र की मोदी सरकार ने जीएसटी करदाताओं (GST payers) को बड़ी राहत दी है। अब से माल एवं सेवा कर (GST) का ‘निल’ रिटर्न (NIL GST Return) दायर करने वाले करदाता जुलाई के पहले सप्ताह से SMS के माध्यम से बिक्री का मासिक व तिमाही विवरण GSTR-1’ भेज सकेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बताया कि सरकार के इस कदम से लाखों करदाताओं को बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Flipkart पर 90 फीसदी विक्रेताओं ने फिर शुरू किया Business ,इन राज्यों ने दिखाई रूची
देशवासियों को राहत देने की दिशा में हर कदम उठा रही सरकार
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोरोना आपदा से देशवासियों को जितनी ज़्यादा से ज़्यादा राहत मिल सके केंद्र की मोदी सरकार उस दिशा में हर ज़रूरी कदम उठा रही है। आने वाले समय में साल 2020 को सुधारों के वर्ष के तौर पर याद रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि देश के लाखों रजिस्टर्ड जीएसटी करदाताओं के लिए मोदी सरकार जुलाई के पहले सप्ताह से GSTR-1 फॉर्म में निल जीएसटी को एसएमएस दाखिल करने की सुविधा की शुरुआत करने जा रही है। केंद्र सरकार के इस फ़ैसले से जीएसटी करदाताओं को बहुत बड़ी राहत मिलने जा रही है। इस से पूर्व 8 जून 2020 से GSTR-3B निल रिटर्न को एसएमएस के माध्यम से दाखिल करने की सेवा केंद्र सरकार पहले ही शुरु कर चुकी है।
12 लाख से अधिक करदाताओं के लिए GST अनुपालन में सुधार होगा
अनुराग ने कहा कि कुल मिलाकर हमने इस संकट के समय में करदाताओं की सुविधा के लिए प्रभावी और निर्णायक कदम उठाए हैं और आगे भी हम इस सिलसिले को जारी रखेंगे। उन्होंने बताया कि अभी तक करदाताओं को अपना रिटर्न भरने के लिए पोर्टल पर अपने खाते में लॉग इन करना व हर महीने या प्रत्येक तिमाही में फॉर्म GSTR-1 में आपूर्ति का विवरण देना होता था मगर एसएमएस का माध्यम उनकी इस प्रक्रिया को सुगम बनाएगा। एसएमएस के माध्यम से फॉर्म जीएसटीआर -1 दाखिल करने के इस कदम से 12 लाख से अधिक पंजीकृत करदाताओं के लिए जीएसटी अनुपालन में सुधार होगा और वे अब अपने व्यवसाय पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और रिटर्न और बयान दर्ज करने की चिंता नहीं कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: चीन के विरोध में Zomato के कर्मचारियों ने जलाई कंपनी की T-shirts- कहा भूखे रहने को तैयार
यहां जानें; क्या है एसएमएस भेजने की प्रक्रिया?
अगर आप एसएमएस के जरिए निल टैक्स रिटर्न दाखिल करना चाहते हैं तो आपको NIL<space>R1<space>GSTN Number<space>Tax Period (MMYYYY) टाइप कर 14409 पर भेजना होगा। उदाहरण के तौर पर NIL R1 09XXXXXXXXXXXXZC 042020 टाइप कर इसे 14409 पर भेजना होगा। इसमें 042020 अप्रैल 2020 महीने की रिटर्न का दर्शाता है। इसके बाद 30 मिनट की वैलिडिटी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक OTP भेजा जाएगा। निल स्टेटमेंट फाइल करने के लिए आपको CNF<space>R1<space>CODE को 14409 पर भेजना होगा। इस कोड के सत्यापन के बाद टैक्सपेयर को रिटर्न फाइल होने की जानकारी दी जाएगी।