कांग्रेस की कर्जमाफी के जवाब में मोदी सरकार देगी किसानों को बोनस
Update: Wednesday, December 26, 2018 @ 4:16 PM
नई दिल्ली। एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने किसानों को कर्जमाफी की घोषणा के जवाब में अब केंद्र सरकार किसानों को बोनस देने की योजना बना रही है। किसानों को यह बोनस एमएसपी यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मिलेगा। प्रति एकड़ पर एक बोनस राशि का ऐलान जल्द हो सकता है।
बोनस के साथ ट्रेनिंग भी
किसानों को बोनस के साथ-साथ एक खास ट्रेनिंग देने पर भी विचार किया गया है, जिसमें यह बताया जाएगा कि किसानों को बेहतर फसल उगाना और फसलों की बेहतर दाम कैसे मिलें। हाल ही में संसद की स्थायी समिति की बैठक में भी यही फैसला लिया गया कि किसानों को कर्जमाफी के बजाय लंबे समय तक फायदा पहुंचाने वाली स्कीम लाई जाएं।
इन सब्सिडी को खत्म करने पर विचार
स्थायी समिति के एक सदस्य ने कहा कि खाद सब्सिडी, बिजली यंत्रों और कुछ दूसरी चीजों में दी जा रहीं सब्सिडी को खत्म कर उन्हें बोनस दिया जाए। हालांकि प्रति एकड़ किसानों को बोनस की क्या राशि होगी, इसको लेकर अभी कुछ फाइनल नहीं है। किसान नेता और लोकसभा सांसद राजू शेट्टी ने कहा कि तेलंगाना सरकार किसानों को बोनस दे रही है, उस योजना को ध्यान में रखते हुए भी सरकार फैसले ले सकती है।