-
Advertisement

Corona संकट के बीच केंद्र का राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र, Advisory जारी
कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच केंद्र सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन को लेकर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र लिखकर एडवाइजरी (Advisory) जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि चिन्हित किए गए रेड और ऑरेंज ज़ोन जिलों में कंस्ट्रक्शन ज़ोन और बफ़र ज़ोन का परिसीमन करने का अनुरोध किया जाता है और इसे अधिसूचित किया जाता है।
ग्रीन ज़ोन के तहत एक जिले पर विचार किया जाएगा, अगर अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है या जिले में पिछले 21 दिनों से कोई रिपोर्ट नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में 1993 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 73 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 35,043 मामले सामने आ चुके हैं। देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 1147 तक पहुंच गया है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 8889 तक पहुंच गया है।