Home » हिमाचल » मंडी में जल्द खुलेगी सेंटर पुलिस कैंटीन, गृह मंत्रालय ने दी परमीशन
मंडी में जल्द खुलेगी सेंटर पुलिस कैंटीन, गृह मंत्रालय ने दी परमीशन
Update: Thursday, October 11, 2018 @ 11:52 AM
मंडी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंडी में सेंटर पुलिस कैंटीन खोलने की परमीशन दे दी है। पूर्व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल संघ के प्रदेश संयोजक भूपसिंह सकलानी ने यह जानकारी दी। सेवारत और रिटायर्ड पुलिसवालों को इसका लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि लंबे समय से पुलिस कैंटीन खोलने की मांग की जा रही थी। इस कैंटीन को पुलिस विभाग के सहयोग से इसी महीने शुरू करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि लोगों को जल्द इसकी सुविधा मिल सके।
सकलानी ने बताया कि कैंटीन के खुलने से सेवारत और रिटायर्ड केन्द्रीय और हिमाचल के पुलिस कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। सकलानी ने सभी पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों से अपना कार्ड बनवा लेने की अपील की है।